Read this article in Hindi to learn about the structure of protozoa with the help of suitable diagrams.

प्रोटोजोआ सूक्ष्मजीवों का एक समूह है, सामान्यत: इस समूह के सूक्ष्मजीव एक कोशिकीय होते हैं जो जल मिट्टी पौधों एवं जानवरों के शरीर में उपस्थित रहते हैं । अमीबा, पैरामीशियम एवं यग्लीना प्रोटोजोआ समदाय के जीव हैं ।

संरचना:

इन जीवों की कोशिका पूरी तरह जन्तु कोशिका के समान होती है । इस समूह के जीव स्वतंत्र जीवी या अन्य जीवों के शरीर में परजीवी के रूप में मिलते हैं । इन जीवों में प्रचलन के लिए कुछ विशेष रचनाएँ होती हैं । जैसे यूग्लीना में फ्लैजिला, पैरामीशियम में सिलिया तथा अमीबा में कूटपाद होते हैं ।

आर्थिक महत्व:

सामान्यत: प्रोटोजोआ समदाय के जीव मनष्यों में रोग फैलाते हैं । इनमें से कुछ रोग एवं रोगवाहक का विवरण इस प्रकार है ।

Home››Hindi››Protozoa››