Read this article in Hindi to learn about the circulation of blood in human body.

फुफ्फुस रक्त संचार (The Pulmonary Circulation):

मुख्य पल्मोनरी धमनी दायें बेन्ट्रिकिल से निकलती है जिसमें शिराओं द्वारा लाया गया रक्त फेफड़ों को भेजा जाता है तथा फेफड़ों में शुद्ध किया गया रक्त पल्मोनरी शिराओं द्वारा बायें आट्रियम में भेजा जाता है । इसे शारीरिक रक्त संचार के साथ चित्र 3.8 में दिखाया गया है । यह निम्न दाब वाला संचार तन्त्र है, इसमें शारीरिक रक्त संचार की तरह कोई रेजिसटेन्स वेसल (आर्टिरियोल) नहीं होती है ।

अर्टिरियोलों के न होने से रक्त संचार के साथ कैपलरिया पल्सेट होती है । फुफ्फुस रक्त संचार सिस्टोल के दौरान डायस्टोल की अपेक्षा अधिक होता है । पल्मोनरी धमनी में दाब केवल (25/13 m.m. Hg. सिस्टोलिक एवं डायस्टोलिक क्रमश:) होता है । पल्मोनरी रक्त नलियों की दीवार पतली तथा खिंचने वाली तथा अधिक रक्त इकट्‌ठा करने की क्षमता होती है । अत: एक समय में यह कुल रक्त के आयतन का पांचवा हिस्सा अर्थात एक लीटर इकट्‌ठा कर सक्ता है ।

ADVERTISEMENTS:

शारीरिक रक्त संचार तन्त्र महाधमनी या एवोरेटा:

यह बायें वेन्ट्रिकिल के ऊपरी भाग से निकलकर कुछ दूरी तक ऊपर तथा दायी ओर चलकर 180 मुड़ जाता है तथा नीचे की ओर मेरुदण्ड के साथ-साथ चलता है । यह चतुर्थ लम्बर वर्टिब्रा की स्थिति में दायें व बायें कामन इलायक धमनियों में बंट जाता है ।

इस स्थान तक एवारेटा को असेन्डिंग एवोरेटा, आर्च आफ एवोरेटा और एबडोमिनल एवोरेटा में बांटा जा सकता है । असेन्डिंग एवोरटा लगभग 5 से॰मी॰ लम्बा होता है । यह बांयें वेन्ट्रिकिल के ऊपरी भाग से शुरू होकर र्स्टनम के बायें भाग के नीचे तथा तृतीय कास्टल काटिलेज के निचले भाग से निकलता है ।

ADVERTISEMENTS:

यह ऊपर आगे और दांयी ओर चलकर द्वितीय दांयी कास्टल कार्टिलेज के ऊपरी वार्डर पर समाप्त हो जाता है । जहां से यह आर्च आफ एवोरेटा के रूप में आगे बढ़ता है । इससे दो दायीं व बांयीं कोरेनरी आर्टरी निकलती हैं । ये आर्टरिया असेन्डिंग एवोरटा से एवोरर्टिक बाल्व के ठीक ऊपर से निकलती है तथा हृदय पेशियों को रक्त प्रवाहित करती हैं ।

दांयी कोरोनरी धमनी नीचे की ओर दायें व बायें वेन्ट्रिकिलो के बीच से जाकर हृदय के वेस पर बांयी कोरेनरी धमनी से मिलती है । (चित्र 3.9) । बांयी कोरोनरी धमनी इन्टरवेन्ट्रीकुलर ब्रांच बनाती है जो दोनों वेन्ट्रिकिलों के बीच स्थित ग्रूव स्टर्नोकास्टल सतह पर चलती हुई हृदय के पिछले भाग में पहुंचती है तथा दायीं धमनी से कम्यूनिकेट करती है ।

आर्च आफ एवोरटा असेन्डिंग व डिसेन्डिंग एवोरटा को जोड़ता है । यह असेन्डिंग एवोरटा का अगला भाग है जो पीछे तथा बांयी ओर को मुड़कर चतुर्थ थोरेसिक वर्टिब्रा के लेवल पर बांयी ओर यह असेन्डिंग एवोरेटा बनाता है (चित्र 3.10) ।

इससे तीन ब्राचें निकलती हैं:

1. ब्रेकियोकिफेलिक धमनी

2. बांयी कामन कैरोटिड धमनी

3. बांयी सबक्लेवियन धमनी

गर्दन व सिर की धमनियां:

सिर और गर्दन को रक्त मुख्य रूप से कामन कैरोटिड धमनियां ले जाती हैं । दांयी कामन कैरोटिड ब्रेकियोकिफेलिक धमनी से तथा बांयी, सीधी आर्च आफ एवोरटा से निकलती है । अन्य धमनियों को चित्र 3.11 और 3.12 में दिखाया गया है ।

हाथों की धमनियां:

ADVERTISEMENTS:

हाथों को रक्त मुख्य रूप से सवक्लेवियन व ब्रकियोकिफेलिक धमनी की ब्राचों द्वारा पहुंचाया जाता है जैसा कि चित्र 3.13 में दिखाया गया है । शिरायें शरीर की कोशिकाओं से रक्त हृदय में वापस लाती हैं ।

वे छोटी-छोटी वे-न्यूल के रूप में शुरू होकर, शिरायें फिर दो वीनाकेवा (सुपीरियर व इन्फीरियर) बनाती हैं, जो हृदय के दायें आस्ट्रियम में खुलती है । शिरायें त्वचा से ज्यादा गहराई पर स्थिर न होकर त्वचा की सतह से ठीक ही स्थित होती है अत: आराम से दिखायी पडता हैं । डीपवेन्स का नाम व रास्ता धमनियों के नाम पर तथा उनके साथ-साथ होता है ।

एबडामिनल एवोरटा जो डिसेण्डिंग एवोरटा का अगला भाग है, बारहवीं थारेसिक वर्टिव्रा के निचले भाग से शुरू होकर लम्बर वर्टिब्रा के बांयी तथा आगे की सतह पर नीचे की ओर बढ़ता है । इन्फीरियर वीनाकेवा, ड्‌यूडिनम और पेरिटोनियम इसके सामने स्थित होते हैं । चित्र 3.15 के पैरों की धमनियों मं फीमोरल, पोपलीटियल, एण्टीरियर टिब्बियल व पोस्टीरियर टीवियल प्रमुख हैं ।

Home››Hindi››Human Body››